भूपतवाला हरिद्वार में भारतीय मजदूर संघ से संबद्धित “एफसीआई श्रमिक यूनियन” का 8 वां संयुक्त वार्षिक सम्मेलन |

0
116
हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक :
हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक : "ऑल फूड एंड अलाईड" के 8वें संयुक्त वार्षिक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए |

हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक : “ऑल फूड एंड अलाईड” के 8वें संयुक्त वार्षिक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए |

श्री स्वामी नारायण आश्रम, भूपतवाला हरिद्वार में भारतीय मजदूर संघ से संबद्धित “एफसीआई श्रमिक यूनियन” के 9वें एवं “ऑल फूड एंड अलाईड” के 8वें संयुक्त वार्षिक सम्मेलन में सम्मिलित हुआ। इस कार्यक्रम में जनरल सेक्रेटरी श्री उमेश गुप्ता जी, सप्त ऋषि मंडल अध्यक्ष श्री तरुण नय्यर जी, पार्षद श्री अनिरुद्ध भाटी जी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।