Tuesday, March 21, 2023

चिंतन

पिछले 20 – 22 सालों उत्तराखंड में प्रशासनिक अधिकारियों ने जो काम किए हैं उसे देख कर कोई भी कह सकता है की राज्य के अधिकतर प्रशासनिक अधिकारीयों की किसी भी योजना को चलाने की योग्यता संदेह के घेरे में है | इसलिए आज यह आवश्यक है कि हम उत्तराखंड के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर राज्य के बौद्धिक वर्ग के विचार इस सेक्शन के माध्यम से आम जनता तक पहुँचाएँ आम नागरिक अगर जागरूक होगा तो वह अपने हितो के रक्षा जयदा बेहतर तरीके से कर सकेगा और जागरूक समाज ही नौकरशाही की निरंकुशता पर ही अंकुश लगा सकता है जो आज उत्तराखंड की की आवश्यकता है |

विचार