वेब 2.0 टेक्नोलॉजी उत्तराखंड की मूल समस्या बेरोजगारी, उद्यमशीलता और उससे पैदा हुए पलायन की समस्या को समाप्त के साथ -साथ उत्तराखंड को डिजिटल टेक्नोलॉजी के हब में विकसित करने की क्षमता भी रखती है | समाज के तौर-तरीकों को और बिजनेस के नियमों को बदलने की क्षमता रखने वाली इस टेक्नोलॉजी की विकास की संभावनाओं को देखते हुए हमने उत्तराखंड के हर युवा को इस टेक्नोलॉजी में दक्ष और निपुण करने का प्रयास उत्तराखंड वेब 2.0 अभियान के नाम से शुरू किया है |
वेब 2.0 टेक्नोलॉजी क्या है ? वेब 2.0 की ट्रेनिंग लेने में क्या लाभ है ? वेब 2.0 की ट्रेनिंग में कौन -कौन सी स्किल शामिल हैं ? वेब 2.0 की ट्रेनिंग लेकर किस क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है ? क्या वेब 2.0 की ट्रेनिंग लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं या अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं ? क्या वेब 2.0 की ट्रेनिंग
लेकर विदेशों में नौकरी प्राप्त की जा सकती है ? वेब 2.0 की फीस कितनी है ? वेब 2.0 के कोर्स की फीस इतनी कम क्यों? अब आपके मन में उठने वाले सभी सवालों का जवाब देते है |
आज इंटरनेट के 3 वर्जन बहुत प्रचलन में हैं जैसे 1.0 वेब 2.0 एंड वेब 3.0 और निकट भविष्य में वेब 4.0 और वेब 5.0 भी हमारे जीवन का हिस्सा बनने जा रहा है आज से इंटरनेट के शुरुवात की ऐसी वेबसाइट या कॉन्टेंट जिन्ह आप देख सकता है ,कोई भी इनफार्मेशन ले सकते है लेकित उस पर आप ऊपर आप किसी भी
प्रकार की कोई प्रतिक्रिया या कोई कमेंट नहीं कर सकते इस प्रकार की सारी वेबसाइट वेब 1.0 का उदाहरण है | एक टाइम इन वेबसाइट्स के उपयोगिता बहुत ज्यादा थी |
ऐसा कोई भी ऑनलाइन प्लेटफार्म जिस पर आप कॉन्टेंट को देखने के साथ-साथ ,कॉन्टेंट क्रिएट करने और प्रतिकिर्या भी कर सके वेब 2.0 का उदाहरण है जैसे Google, Facebook ,Instagram ,Linkedin ,Youtube ,Amazon ,Flipkart ,Meesho Estay यह
सभी प्लेटफार्म आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्स्सा बन चुके हैं | अगर हम इनका इस्तेमाल बिज़नेस करने के लिए करें तो बहुत काम समय में हम अपने बिज़नेस को की गुना बड़ा सकते है और वो भी बहुत काम लगत पर | आज इन प्लेटफार्म के बिना बिज़नेस की कल्पना भी नहीं हो सकती | ये सभी प्लेटफॉर्म्स आने वाले
30 से 40 सालनो तक हमारे आर्थिक जीवन को प्रभावित करते रहेंगे |
वेब वेब 3.0 का प्रचलन अभी भी यूरोप अमेरिका और कुछ हद तक भारत में भी शुरू हो चुका है NFT ,cryptocurrency , blockchain और भी बहुत कुछ यह सभी वेब 3.0 के उदाहरण है | वेब 3 . 0 में भी नौकरियों के अवसर उपलब्ध होंगे बेशुमार और इन्हीटेक्नोलॉजी से 4 . 0 और 4 . 0 का
रास्ता भी निकलेगा | मित्रों वेब 1.0 के साथ इंटरनेट क्षेत्र में जो नौकरियां मिलने की शुरुआत हुई थी वेब 2.0 के आने से web designer,web developer,App developer,digital marketing,ecommerce,ecommerce manager,analytics, के क्षेत्रों में
बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है जो लगातार बढ़ रही है | दुनिया का कोई ऐसा देश नहीं जहां web 2.0 एक्सपर्ट के लिए जॉब्स न हो |
दुनिया का कोई ऐसा ऐसा नहीं कोई ऐसा प्रोडक्ट या सर्विस नहीं जिसका इस्तेमाल जिसके अंदर वेब 2.0 का इस्तेमाल ना होता इन शॉर्ट यह संक्षेप में हम कह सकते हैं अगर हम और वेब 2.0 कीटेक्नोलॉजी के अंदर दक्षता और निपुणता हासिल कर सकते हैं तो हमारे लिए किसी भी क्षेत्र के अंदर नौकरियों की कमी नहीं होगी |
वेब 2 . 0 की व्यापक संभवनों को देखते हुए हम त्तराखंड कौशल बलम् अभियान के अंतर्गत हम वेब 2 . 0 की ट्रेनिंग उत्तराखंड के नौजवानों को देने का अभियान शुरू करने जा रहे हैं |
वेब 2.0 का दायरा बहुत विस्तृत और व्यापक है इसलिए हम वेब 2.o की शुरुवात ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग से करेंगे | इस कोर्स के सिलेबस के बारे में जानकारी आप हमारी वेबसाइट से ले सकते हैं |