उत्तराखंड में रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टरों की कमी का मामला प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह ने उठया |
उत्तराखंड बजट सत्र में प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह ने रेडियोलोजिस्ट डॉक्टर की कमी का मसला नियम 53 मे रखा। नेगी ने कहा कि माता बहनों को चारा पत्ती के लिए दुर्गम चट्टानों पर चढ़ना पढ़ता है, स्कूली बच्चों को जंगलों के बीच पगडंडियों पर चलकर शिक्षा के जाना होता है, ऐसे में चोट , फटांग लगना आम बात है। रेडियोलॉजिस्ट के अभाव में एक्स रे, MRI, सिटी स्कैन, अल्ट्रा साउंड कैसे होगा। कारण है कि राज्य के मेडीकल कॉलेजों में MD रेडियोलॉजिस्ट की एक भी सीट नहीं है। सरकार आखिर कर क्या रही है….?