उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के नुराणू गावं में दुःखद अग्निकांड |

0
96
प्रीतम सिंह विधायक चकरता :मंगलवार की देर रात्रि हुए दुःखद अग्निकांड हादसे का स्थलीय निरीक्षण करते हुए |
प्रीतम सिंह विधायक चकरता :मंगलवार की देर रात्रि हुए दुःखद अग्निकांड हादसे का स्थलीय निरीक्षण करते हुए |

प्रीतम सिंह विधायक चकरता: मंगलवार की देर रात्रि हुए दुःखद अग्निकांड हादसे का निरीक्षण करते हुए |

आज #उत्तरकाशी में #मोरी ब्लॉक के #नुराणू गावं पहुंच कर विगत मंगलवार की देर रात्रि हुए दुःखद अग्निकांड हादसे का स्थलीय निरीक्षण किया तथा हादसे के प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर अग्निकांड से हुए नुकसान का जायज़ा लिया तथा प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता, खाद्य सामग्री तथा रज़ाई-गद्दे उपलब्ध कराए।
हादसे में लगी भीषण आग से घरेलू सामान सहित तीन मकान जल कर खाक हो गये हैं, बेहद अफसोस कि असंवेदनशील सरकार का कोई नुमाइंदा पीड़ित परिवारों की सुध लेने नहीं आया। हम सरकार से मांग करते हैं कि नुकसान का तत्काल आंकलन कर यथाशीघ्र अग्निकांड पीड़ित परिवारों की यथोचित आर्थिक सहायता प्रदान करे। इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी श्री दीपक बिजल्वाण जी तथा अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहे।