Friday, April 26, 2024
HomeUncategorizedराज्य में शिक्षा उद्यमशीलता और रोजगार के अवसरों को विकसित करने का...

राज्य में शिक्षा उद्यमशीलता और रोजगार के अवसरों को विकसित करने का प्रयास

आज के उत्तराखंड में शिक्षा रोजगार और उद्यमशीलता के साधनों का अभाव है जिसके परिणाम स्वरूप पहाड़ी क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में पलायन है इसका एक प्रमुख कारण है कौशल विकास केंद्रों का आभाव |

 

मित्रों जब कोई समाज अपने प्राकृतिक साधनों का इस्तेमाल करके अपने नागरिकों को रोजगार देने में असमर्थ हो जाता है या नहीं दे पाता तो वह समाज वह समाज पहले आर्थिक रूप से कमजोर होता है फिर सामाजिक रुप से कमजोर होता है फिर राजनीतिक रुप से कमजोर होता है सांस्कृतिक रूप से कमजोर होता है फिर धार्मिक रूप से और अंत में वो समाज इतिहास बन जाता है जाता है |

 

आज उत्तराखंड में इस प्रकार की परिस्थितियां बनी है तो इसके लिए के लिए मैं और आप जिम्मेदार भी जिम्मेदार हैं | हमने अपनी समस्याओं का सरलीकरण कर लिया है हम हर बात के लिए सरकार को, प्रशासनिक अधिकारियों को और राजनेताओं को दोषी ठहरा कर हमने अपने उत्तरदयित्व से मुक्ति पा ली | राज्य में उच्चयस्तरीय शिक्षा के लिए, आधुनिक तकनीकी शिक्षा के लिए ,उद्यमशीलता के लिए अनुकूल वातावरण बने इसके लिए कभी कोई बड़े स्तर की व्यक्तिगत और सामाजिक पहल नहीं की गई | मान लिया नेताओं ने काम नहीं किया। अधिकारीयों ने काम नहीं किया तो हमने भी व्यक्तिगत और सामाजिक स्तर पर कोई ऐसा काम नहीं किया जिस पर गर्व किया जा सके | – परिणाम आज हमारे सामने है – फटेहाल शिक्षा ,बेरोजगारी ,ठेके की नौकरियाँ उद्यमशून्यता और कमजोर होती हुई सामाजिक ताकत |

प्रशासन या राजनीतिज्ञों से इस बात की उम्मीद करना कि वह परिस्थितियों में बदलाव लाएंगे बेकार है | हम परिस्थितियों को अगर अपने अनुकूल बनाना चाहते हैं तो हमें व्यक्तिगत और सामाजिक प्रयास करने होंगे | आप कहीं भी रहते हो अपने गाँव -अपने क्षेत्र के विकास लिए आप को कुछ करना ही होगा |
जब तक हम अपने गांव में सुधार लाने का प्रयास नहीं करेंगे तब तक हमें सरकार, प्रशासन,राजनीतिज्ञों के ऊपर उंगली उठाने का भी कोई हक़ नहीं है | हमें प्रदेश के बारे में नहीं सोचना हमें राज्य के बारे में भी नहीं सोचना हमें सिर्फ अपने गाँव के बारे में सोचना है | हमारे गाँव के पास जो स्कूल है हमें उसके बारे में सोचना है कि कैसे उसे बेहतर बनाने में हम अपना योगदान दे सकते है ? अपनी सीमाओं में रहते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल विकास का कार्य करना ही होगा यह हमारे अस्तित्व की शर्त है |

हमें रोजगार के साधनों और उद्यमशीलता को विकसित तो skill development के विकास के लिए लिए युद्ध स्तर पर काम करना होगा | क्षेत्र में कौशल विकास केंद्रों की एक बड़े पैमाने पर स्थापना करनी ही होगी | रोजगार उत्पन्न करने के लिए युवाओं को ट्रेनिंग देना उद्यमशीलता का विकास करना किसी एक व्यक्ति संस्था या सरकार के बस की बात इसके लिए हमें आधुनिक तकनीक और तरीकों का संगठित होकर इस्तेमाल करना होगा

 

 

आज से 10 या 20 साल पहले अगर मैं इस तरह की बात करता तो शायद वह व्यावहारिक ना होती लेकिन आज सोशल मीडिया और इंटरनेट के युग में यह बहुत हद तक संभव है कि हम अपने ग्रामों की दशा सुधारने में अपना योगदान बहुत आसानी से दे सकते हैं

इस मंच के माध्यम से मैं उत्तराखंड के सभी प्रोफेशनल से और उन सभी लोगों से जो अपना कोई ना कोई स्मॉल बिजनेस का काम कर रहे हैं यह आग्रह करूंगा कि आप हमारे इस मंच के साथ जुडें |

अगर आप एक अकाउंटेंट हैं आप पर आईटी प्रोफेशनल हैं आपका अपना हेयर सलून है आपका अपना प्रॉपर्टी डीलर का काम है आप स्कूटर बाइक रिपेयरिंग का काम करते हैं आपका अपना ब्यूटी सैलून है आपकी अपने टेलर की दुकान हैं आप अपना बिजली रिपेयरिंग का काम करते हैं मतलब आप कोई भी काम करते हो हम चाहेंगे कि आप इस मंच का हिस्सा बने | इस मंच के माध्यम से आप उत्तराखंड के युवाओं के साथ अपना अनुभव शेयर करें कि आप कैसे इस क्षेत्र में आए, आपको कहां से ट्रेनिंग मिली, आपने क्या संघर्ष किया,इस क्षेत्र के अंदर विकास की क्या संभावना है इसके बहुत लाभ होंगे आप जिस बिज़नेस की जिस भी फील्ड में है जिस भी प्रोफेशन में है उसकी जानकारी आप के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को मिलेगी | आपके अनुभव से नोजवानो की नॉलेज भी बढ़ेगी और उनका कॉन्फिडेंस भी बढेगा ,नौकरी या बिज़नेस करने के लिए उनका नेटवर्क बढ़ेगा |

 

आज ऐसा को प्रोफेशन नहीं ऐसे कोई जगह नहीं जहाँ उत्तराखंड का नौजवान स्थापित ना हो | आप कल्पना करें अगर आज आप हमारे इस मंच से जुड़ना शुरू करेंगे तो मात्र इस साल में कितने अनुभवी लोगों का ज्ञान उत्तराखंड के नोजवानो को मिल सकता है | उनकी दुनिया कितनी बड़ी और व्यापक हो सकती है |

आप 2,4,5, 10 लोगों का ग्रुप बनाएं अपने गांव के पास के स्कूल में जाएं वहां बच्चों को जिस भी प्रोफेशन में आप है उसकी जानकारी दें | आप स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ कुछ वक्त बताएं यकीन मानिए वहां से आपको भी कुछ नया सीखने को मिलेगा उन बच्चों को भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा इस तरीके से हम कौशल विकास अभियान को सफल बना सकते हैं | अगर आप इस प्रकार की कोई कोशिश अपने ग्रामीण क्षेत्र में करना चाहते हैं तो आपके इस कार्य में उत्तराखंड न्यूज़ नेटवर्क उत्तरांचल टाइम्स डॉट कॉम आपकी पूरी मदद करेगा हम अपनी वेबसाइट अपने फेसबुक पेज अपने फेसबुक ग्रुप अपने यूट्यूब चैनल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट आपने ट्विटर हैंडल से आपको आपके कार्यों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने में आपकी मदद करेंगे |

आज भी बहुत सारे प्रोफेशनल्स उत्तराखंड में इस तरह की ट्रेनिंग देने का काम कर रहे हैं हम उन सभी का इस मंच पर स्वागत करते है |

इस तरीके से ट्रेनिंग पर वाइट करवाने का काम हम उत्तराखंड वेब 2.0 अभियान के माध्यम से करने जा रहे हैं इसके साथ ही होमस्टे डेवलपमेंट मे भी हम इस तरह की ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत करने जा रहे हैं अगर आप उत्तराखंड में किसी भी प्रकार का

स्किल डेवलपमेंट के दो प्रोग्राम हम शुरू करने जा रहे है जिनके बारे में आप पूरी जानकारी दिए गए लिंक से ले सकते है |

Surveer Pundir (sagar)
Surveer Pundir (sagar)
( 1994-2003) Marketing Consultant (2003-2020) eCommerce Consultant & Coach (2020- onwords) Publisher & Editor -Uttarakhand Business News Network-www.uttaranchaltimes.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular